नपा के कर्मचारी शीघ्र किये जायेगें विनियमितः- अनिल धुवारे
बालाघाटः- नगरपालिका परिषद बालाघाट में शनिवार को कर्मचारियों के विनियमितिकरण को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे की मुख्य उपस्थिति में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारीयों के साथ सकारात्मक चर्चा की गई। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री बी.एल. लिल्हारे, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री प्रदीप परांजपे, सहायक प्रभारी श्री मयूर वाहने, कर्मचारी संगठन से श्री सुरेष रंगलानी, जिला उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, श्री भोलानाथ नंदी, जिला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री अनिमेष खरे ब्लाक अध्यक्ष कर्मचारी संघ, श्रीमती पार्वती महामंत्री नगरपालिका दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, सहित नगरपालिका के विभागीय प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचारियों के विनियमितिकरण हेतु 20 अप्रैल तक समस्त कार्यवाही पूर्ण कर लेने का आष्वासन नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे द्वारा दिया गया । साथ ही उन्होंने लगभग 300 लोगों के विनियमितिकरण की बात भी कही। वहीं कर्मचारी संगठन द्वारा कर्मचारीयों के वेतन नियमितिकरण, आईकार्ड जारी किये जाने, ग्रुप हेल्थ इंष्योंरेंस, दुर्घटना होने पर मजदूरों को आर्थिक सहायता राषि उपलब्ध कराने, समस्त मजदूरों को सुरक्षा उपकरण, कर्मचारीयों को कलेक्टर रेट पर वेतन भुगतान करने, कर्मचारीयों को विषेष भत्ता राषि 500 रूपये, एवं 1000 रूपये दिये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री धुवारे द्वारा मांगो पर विचार करते हुये अत्यावष्यक सुविधायें तत्परता से लागू करने की बात कही।