फिल्टर प्लांट में मेंटनेंस के चलते एक पाली में ही होगा जलप्रदाय
बालाघाटः- नगरपालिका परिषद बालाघाट अंतर्गत स्थानीय फिल्टर प्लांट में मेंटनेंस कार्य के चलते नगर में दो पालियों में किया जाने वाला जल प्रदाय संभव नहीं हो सकेगा। अतः अगले एक सप्ताह तक सुबह की पाली में ही जलप्रदाय किया जायेगा। उक्ताषय की जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे ने दी।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुये नपाध्यक्ष श्री धुवारे ने बताया कि बारिष के चलते नदी के पानी में अनेक अषुद्धियां आ रही हैं जिन्हें उचित रूप से फिल्टर करने की आवष्यकता होगी। चूंकि फिल्टर प्लांट में इस समय मेंटनेंस का कार्य प्रारंभ है अतः नगर में दो वक्त का जलप्रदाय संभव नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक नगर में एक वक्त अर्थात सुबह की पाली में ही जलप्रदाय होगा। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि हमारे कर्मचारी जलप्रदाय सुलभ बनाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं और हम यथाषीघ्र ही दोनों समय का जलप्रदाय प्रारंभ कर देंगें।